शाहजहांपुर, जून 6 -- शहरी क्षेत्रों को स्वच्छता के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त रखने के उद्देश्य से लखनऊ में एक दिवसीय प्लास्टिक बैन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश से नगरीय निकायों से अधिकारियों को ट्रैनिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। जनपद से संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने भी ट्रैनिंग लेकर महानगर को प्लास्टिक मुक्त रखने के तौर तरीकें सीखे। साथ ही प्लास्टिक को लेकर क्या क्या सावधानियां बरती जाए, जिससे कि लोग जागरूक हो। इस पर भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। संयुक्त नगरायुक्त ने बताया कि एक्जीक्यूटिव ट्रैनिंग वर्कशॉप में मेरे द्वारा नगर निगम शाहजहांपुर का प्रतिनिधित्व किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...