रामगढ़, जनवरी 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बच्ची देवी सेवा समिति ने रत्नेश्वर प्रसाद मंडल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को भुरकुंडा व भदानीनगर क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत समिति सदस्यों ने होटल और टपरी संचालकों को प्लास्टिक के स्थान पर स्टील की चाय छन्नी भेंट की और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। समिति के सचिव जितेंद्र मंडल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य होटल संचालकों और ग्राहकों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की चाय छन्नी का गर्म चाय के संपर्क में आना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार गर्म चाय या पानी का प्लास्टिक के संपर्क में आने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो...