पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्ता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में डीपीआरओ ने एफएसटीपी के लिए भूमि उपलब्ध कराने, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को चालू कराने, पंचायत उत्सव भवन निर्माण और डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना से संबंधित बिंदु रखे। डीएम ने निर्देशित किया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को तत्काल चालू कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आरआरसी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सभी अपना योगदान दें। कूड़ा निस्तारण महत्वपूर्ण बिंदु है कूड़े के निस्तारण के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए। समस्त बीडीओ एक-एक ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध हो। विद्यालयों मे...