चंदौली, अगस्त 27 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 50 लाख के उपर की परियोजनाओं और सीएम डैश बोर्ड के प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान एक्सिलेंस सेंटर के कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को समय से परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने की नसीहत दी। वहीं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर सी, डी श्रेणी की रैकिंग पाने वाले अधिकारियों को सचेत किया। चेताया कि रैकिंग में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय की जाएगी। साथ ही बी एवं सी श्रेणी रैकिंग वाले अधिकारियों को ए श्रेणी में लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने खराब रैकिंग वाले विभागों को अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने पीएम सूर्य घर...