सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- एक व्यक्ति को प्लाट बेचने का झांसा देकर दंपति सहित तीन लोगों ने लाखों रुपए हड़प लिए और रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने देहात कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बेहट के मोहल्ला खालसा निवासी मोहित कुमार पुत्र महावीर के मुताबिक उसकी रविदास छात्रावास के निकट रहने वाले रकम सिंह से पहले से जान पहचान थी। मोहित कुमार का आरोप है कि आरोपी रकम सिंह ने नजीरपुरा के सोमती नगर में प्लाट बेचने शुरू किए थे। उसे भी प्लाट की आवश्यकता थी तो आरोपी ने उसे एक प्लाट दिखाया। पसंद आने पर 6,94,400 में सौदा तय हो गया और उसने आरोपी रकम सिंह व उसकी पत्नी चांदनी को अलग-अलग तारीखों में कुल 7,90,023 रुपए दिए, क्योंकि दोनों आरोपियों ने उसे और ज्यादा प्लाट देने का वादा किया था। साथ ही तीसरे आरोपी विकास प...