फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- औंग। उन्नाव के थाना गंगाघाट के जुराखन खेड़ा निवासी चंदन ने अपने दामाद व पारिवारिकजनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस में सुनवाई न होने पर सीएम आफिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है। चंदन ने बताया कि पुत्री रचना की शादी में करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे और करीब 20 लाख रुपये की कार भी दी थी। दामाद पंकज निवासी दरियापुर थाना औंग जो पुलिस विभाग में कार्यरत है। लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए 10 लाख रुपये की लगातार मांग कर रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। दबाव के चलते वह बीते छह माह से घर छोड़कर अन्यत्र रह रहा है। पीड़ित ने हत्या की भी आशंका जताई है। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...