मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- प्लाट की रंजिश को लेकर पुलिस ने महिलाओं सहित बीस लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली हैं। पुलिस पहले भी 21के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चुकी हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुरा निवासी तहब्बुर अली पुत्र नबी बख़्श ने भूमि विवाद के चलते थाने में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर दी। तहब्बुर अली ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 2009 में उसके चचेरे भाई तनवीर हुसैन ने तनब्बर अली से एक प्लाट खरीदा था, बाद में मकान बनाकर रहने लगा। तनब्बर अली ने मकान का आधा हिस्सा सलमा बेगम को बेच दिया था, तनवीर मकान बनाकर रह रहा है। तहब्बुर अली का आरोप है कि अपनी छत पर चढ़कर घर में आए दिन बीड़ी सिगरेट और कूड़ा फेंकते रहते हैं। मेहमान घर में होते हैं तो गाली गलौज करते हैं। प्रार्थी के भाई तनवीर ने मामले की शिकायत पुलिस में भी की थी जिसकी वजह से रंजिश...