कन्नौज, सितम्बर 15 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बशीरापुर में जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरछज्जापुर निवासी गंगाराम पुत्र गोकुल प्रसाद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव बशीरापुर में उसका एक प्लाट है। विगत 31 अगस्त की सुबह गांव बशीरापुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र राजाराम उसके प्लाट की दीवार गिरा रहा था। आपत्ति जताने पर धर्मेंद्र ने गंगाराम को गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर धर्मेंद्र ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। शोरगुल सुन आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां...