संभल, अगस्त 21 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के बबैना गांव स्थित कुरैशी प्लाईबुड फैक्ट्री में उत्तराखंड से खरीदकर गुजरात के यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा था। जून महीने में लिए गए सैंपल की जांच में हकीकत सामने आने पर कृषि विभाग ने थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। थानाक्षेत्र के बबैना गांव में कुरैशी प्लाईबुड नाम से फर्नीर फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में यूरिया का इस्तेमाल किया जाता है। जून महीने में कृषि विभाग ने फैक्ट्री में इस्तेमाल यूरिया का सैंपल लेकर जांच को भेजा था। लैब में जांच के बाद रिपोर्ट आई, उसमें फैक्ट्री में इस्तेमाल यूरिया अमानक मिला। मानकों में फेल होने पर जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कुरैशी प्लाईबुड के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनि...