गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- ट्रांस हिंडन। गंगनहर का पानी रोकने के कारण आज से शहर की 10 लाख की आबादी को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ेगा। हर साल की तरह गंगनहर की सफाई के लिए दशहरा की रात से गंगनहर का पानी रोका गया है। ऐसे में शुक्रवार से गंगाजल प्लांट बंद होने से समस्या बढ़ जाएगी। सिद्धार्थ विहार स्थित 120 एमएलडी और 240 एमएलडी के गंगाजल प्लांटों नहर का पानी लेकर शोधित करने के बाद आपूर्ति करते हैं। दशहरा की रात से नहर की सफाई के लिए हरिद्वार से पानी रोक दिया गया है। ऐसे में आज दोनों प्लांट रुक जाएंगे और गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो जाएगी। गाजियाबाद में इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी और डेल्टा कॉलोनी में गंगाजल की आपूर्ति होती है। साथ ही आवास एवं विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना व खोड़ा में भी टैंकरों के माध्यम से गंगाजल भेजा जाता है। इन...