रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- खटीमा। प्लांट फॉर द प्लैनेट अकादमी ने शिवालिक चिल्ड्रेन साइंस फाउंडेशन के सहयोग से 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इसमें 65 बच्चों ने भाग लिया। मेंटर निर्मल न्योलिया ने बच्चों को पारिस्थितिकी और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर दिया। उनकी ऊर्जा और उत्साह के आधार पर 16 बच्चों को एक साल की मेंटरशिप के लिए चुना गया। समापन सत्र में पौधों का रोपण किया गया और प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...