गढ़वा, जून 1 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आरके प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। कुल 236 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। उनमें 167 छात्र सफल घोषित किए गए। विद्यालय के कुल 71.36% प्रतिशत छात्र सफल रहे। परीक्षा में ज्योति शुक्ला ने 500 में से 445(89%) अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। द्वितीय स्थान पर रहे आदित्य नंदन को 417 अंक (83.40%) अंक मिला। तृतीय स्थान पर रहे रामू कुमार पाल को 408 अंक (81.60%) मिला। विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा परिणामों का विस्तृत विवरण साझा करते हुए बताया कि 104 छात्र प्रथम श्रेणी और 63 छात्र द्वितीय श्रेणी में सफल हुए। वहीं 67 छात्र परीक्षा में असफल रहे। एक छात्र अनुपस्थित रहा। एक का...