दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। दृष्टि दिव्यांगों की समस्याओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शीघ्र अवगत कराया जाएगा। दरभंगा महाराज द्वारा स्थापित राष्ट्रीय महत्व के अनाथालय कामेश्वरी प्रिया पूअर होम के गौरवमयी अतीत की वापसी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। विद्यालय के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर का अविलंब निर्माण होगा। राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय को पालस टू में उत्क्रमित किया जाएगा। ये बातें कामेश्वरी प्रिया पूअर होम परिसर स्थित ब्रेल हॉस्टल के सभागार में मंगलवार को लुई ब्रेल की 174वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दरभंगा ग्रामीण विधायक ईश्वर मंडल ने कही। मुख्य अतिथि दिव्यांग जन सशक्तिकरण के सहायक निदेशक आशीष अमन ने यथाशीघ्र ब्रेल हॉस्टल की बिजली संबंधी समस्याओं के समुचित समाधान की बात कही। साथ ही बताया कि परिसर के दोनों विद्यालयों के ल...