घाटशिला, मई 27 -- पोटका - झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा जारी किये गये दसवीं के परीक्षाफल प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी का शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा हेतु 123 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था, जिसमें कुल 122 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया 1 छात्रा अनुपस्थित रहा। 122 छात्र-छात्राओं में 73 छात्र -छात्राएं प्रथम स्थान एवं 49 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया।गांव टांगराईन के रहने वाला अभय दास ने विद्यालय स्तर पर टॉपर होते हुए 93.4% अंक अर्जित कर दिखा दिया की सफलता ना तो साधना का मुहताज होता है और ना ही संपन्नता की, मेहनत समर्पण और लक्ष्य का संकल्प ही किसी को बुलंदियों तक पहुंचाता है। इन्होंने अपने सफलता का श्रेय दादा- दादी एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को देता है एवं आगे इन्होंने चिकित्सा जगत म...