दुमका, जनवरी 17 -- सरैयाहाट , प्रतिनिधि।प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय सरैयाहाट को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2025 के लिए चयनित किया गया है। उक्त विद्यालय केवल दुमका जिले नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है। राज्य स्तर पर अपनी श्रेणी में अव्वल स्थान प्राप्त कर विद्यालय ने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकारी विद्यालय भी यदि प्रतिबद्ध नेतृत्व, अनुशासन और सामूहिक प्रयास के साथ कार्य करें तो उत्कृष्टता की हर कसौटी पर खरा उतर सकता है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण श्रेणी रैंकिंग 2025 में फाइव स्टार रेटिंग के साथ राज्य भर में 100 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल स्थान हासिल किया है। जिसे मुख्यमंत्री के हाथों 2 लाख का चेक विद्यालय को सौंपा जाएगा। उक्त राशि विकास मद में खर्च किया जाना है। स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य ...