जमशेदपुर, जनवरी 24 -- मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा रोड निवासी उमाकांत सिंह के घर के किरायेदार अखिलेश्वर दुबे के घर में शनिवार सुबह चोरी करते तीन चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान ऋषभ, पवन मिश्रा और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। अखिलेश्वर दुबे एक दिन पहले ही सासाराम गए थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर पहुंचे और तीन से चार कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान समेटकर भागने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तीनों को पकड़ लिया। लोगों ने पिटाई के बाद आरोपियों को मानगो थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी गया सामान बरामद कर लिया है और अन्य सामान की बरामदगी के लिए आरोपियों को साथ लेकर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...