फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- थाना टूंडला के एफएच मेडिकल कॉलेज के समीप रविवार की प्रातः एक प्रौढ का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। टूंडला आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के समीप रविवार की प्रातः लोगों ने एक प्रौढ का शव पड़ा देखा। शव देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से शव के बारे ने पूछताछ की। आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई है। पुलिस ने बताया कि मृतक मंदबुद्धि का बताया जाता है। वह मांग कर जीवन यापन करता था। उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...