अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। प्रो. सादिया सईद को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। प्रो. सईद एएमयू की पूर्व छात्रा हैं और पिछले दो दशकों से विभाग से जुड़ी हैं। उनके विशेषज्ञता क्षेत्रों में चिकित्सकीय कानूनी चोटों का मूल्यांकन, फॉरेंसिक नैतिकता, वर्चुअल पोस्टमॉर्टम और अंतिम जीवन देखभाल शामिल हैं। उन्होंने दो पुस्तकें ''प्रैक्टिकल फॉरेंसिक मेडिसिन और एसएएफई मैनुअलः स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल'' लिखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...