प्रयागराज, जनवरी 19 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज में प्रख्यात साहित्यकार एवं हिंदी के वरिष्ठ आलोचक प्रो. राजेंद्र कुमार की स्मृति में व्याख्यान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को हुआ। वक्ताओं ने कहा कि प्रो. राजेंद्र कुमार ने अपने अध्यापन जीवन की शुरुआत सीएमपी कॉलेज से की थी और बाद में इविवि के हिंदी विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के पद पर कार्य किया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने कहा कि प्रो. राजेंद्र कुमार सज्जन और अत्यंत ज्ञानी थे, जिनकी क्षति अपूरणीय है। उन्होंने उनकी स्मृति में नियमित कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर प्रो. सरोज सिंह, प्रो. आभा त्रिपाठी, प्रो. दीनानाथ, डॉ. प्रेमशंकर, डॉ. रंजीत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...