मेरठ, जनवरी 23 -- विज्ञान एवं कृषि की प्रतिष्ठित संस्थाओं में शुमार इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी, नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज और इंडियन सोसाइटी ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के फैलो रहे प्रो. एचएस बालियान का गुरुवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के प्रोफेसर और हेड रहे डॉ. बालियान ने गेहूं में गर्मी सहने में सक्षम मार्कर को चिह्नित कर विभिन्न शोध किए। वे अभी भी कैंपस में बतौर प्रोफेसर एमेरेट्स शोध कार्यों से जुड़े थे। 2004 में सीसीएसयू को मिली प्रदेश स्तरीय सीपीएमटी की जिम्मेदारी को भी प्रो.बालियान ने बखूबी निभाया था। प्रो.बालियान मूल रूप से सिंभावली के रहने वाले थे और वर्तमान में मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में पत्नी चंद्रा के साथ रहते थे। प्...