बागपत, सितम्बर 7 -- बाजिदपुर के द ग्रैंड रिसोर्ट पैलेस में रविवार को श्रद्धाजंलि सभा हुई। जिसमें शिक्षाविद स्वर्गीय प्रो. बलजीत सिंह आर्य को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर हवन कर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय वाचस्पति परोपकारिणी परिषद के अध्यक्ष आचार्य धनकुमार ने कहा प्रोफेसर स्वर्गीय बलजीत सिंह आर्य इंसानियत की मिसाल थे। उन्होंने जीवन भर समाज सृजन के वंदनीय कार्य किये और हमेशा महर्षि दयानंद की वैदिक विचारधारा को आगे बढ़ाया। समाज मे फैली कुरीतियों के खिलाफ मुहिम चलाकर समाज को जाग्रत करने का काम किया। हम सभी को ऐसी महान आत्मा के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. अनिल आर्य, डॉ. सुनील आर्य, पवन त्यागी, डॉ. राजीव खोखर, डॉ. सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...