पटना, अगस्त 14 -- रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. दिवाकर प्रसाद ने अपना योगदान दिया। महाविद्यालय की वरीयतम शिक्षिका प्रो. शैलजा सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा। प्राचार्य ने योगदान के बाद सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों से बातचीत की। महाविद्यालय के प्रगति में पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया। उनसे भी पूर्ण सहयोग पाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि वे महाविद्यालय में विभिन्न विभागों एवं सह पाठ्यचर्या गतिविधियों के निरंतर विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। वर्ग संचालन एवं आंतरिक परीक्षा को नियमित करेंगे। सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी उनका स्वागत किया। साथ ही सांस्कृतिक कोषांग, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने भी उनका स्वागत किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...