मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज की फिजिक्स की प्रोफेसर अमिता शर्मा को एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर का प्राचार्य बनाया गया है। बीआरए बिहार विवि प्रशासन की ओर से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। प्रो. अमिता ने शाम में कॉलेज पहुंचकर प्रभार भी ग्रहण कर लिया। वह इससे पहले आरसी कॉलेज सकरा और आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य रह चुकी हैं। इसके अलावा विवि में सीसीडीसी का पद भी संभाल चुकी हैं। उनके प्राचार्य बनने पर डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, सीसीडीसी प्रो. टीके डे, डीओ जीतेश पति त्रिपाठी, अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...