प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. अंशुमान मिश्र ने विधि विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को विधि संकाय के डीन प्रो. आदेश कुमार ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रो. मिश्र ने कहा कि विभाग में उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण, शैक्षणिक और एक्सटेंशन गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध और अन्य संस्थानों के साथ सहयोगात्मक कार्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...