पटना, जून 13 -- पूर्व विधान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. रणबीर नंदन को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद शुक्रवार को प्रो. नंदन ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद की अध्यक्षता करने का अवसर सम्मान की बात है। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. रणबीर नंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मेरा मानना है कि धार्मिक न्यास परिषद सिर्फ पूजा-पाठ, पैतृक मंदिरों या धार्मिक संपत्ति की देखभाल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज की आध्यात्मिक समृद्धि, सांस्कृतिकता और सामाजिक सद्भाव की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष रहते हुए धार्मिक न्यासों की जमीन, मंदिरों और संपत्तियों के संरक्षण-सुधार के लिए प्रयास करेंगे...