हापुड़, जुलाई 8 -- आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ अरुणा शर्मा सेवानिवृत्त हो गई हैं। उन्होंने 38 वर्ष अध्यापन कार्य किया। डॉ अरुणा शर्मा की 22 वर्ष की आयु में नियुक्ति हुई थी। उनके कार्यकाल में अनेकों छात्राओं ने शोध कर शोध पत्र लिखें। कुशल अध्यापन के 38 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें महाविद्यालय के विद्वान प्रोफेसर एवं पूर्व मेधावी छात्रा भी शामिल हुई। इस दौरान नीलम त्यागी, प्राचार्या डॉ साधना तोमर, नरेश शर्मा, डॉ.जया शर्मा समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...