नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रो रेसलिंग लीग में ओलंपिक पदक विजेता सहित विश्व चैंपियन पहलवान गुरुवार से दांव-पेच लगाते दिखाते दिखेंगे। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पंजाब रॉयल्स और यूपी डोमिनेटर्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद प्रत्येक दिन दो मुकाबले होंगे। प्रो रेसलिंग लीग का खिताबी मुकाबला एक फरवरी को खेला जाएगा। प्रो रेसलिंग लीग का यह पांचवा सीजन होगा। छह टीमों के पहलवान प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। देल्ही दंगल वारियर्स, पंजाब रॉयल्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स, यूपी डोमिनेटर्स, महाराष्ट्र केसरी और हरियाणा थंडर्स की टीम प्रतियोगिता का हिस्सा होगी। आईपीएल की तर्ज पर इसमें कई देशों के पहलवानों नीलामी की गई है। प्रतियोगिता में छह टीमों में 100 से अधिक देश-विदेश के पहलव...