लखीसराय, जनवरी 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कॉलेज से हटाए गए एक अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक प्रोफेसर के साथ मारपीट की। घटना कॉलेज परिसर में हुई, जिससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई और शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरलाल कॉलेज में अस्थायी रूप से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अंबर कुमार को डीएम के निर्देश पर सेवा से हटा दिया गया था। इसी निर्णय से आक्रोशित होकर अंबर कुमार ने कॉलेज के प्रोफेसर अजय बिभोर को पहले धमकी दी और बाद में अपने कुछ असामाजिक साथियों के साथ कॉलेज पहुंचकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक हुई इस घटना से कॉलेज परिसर में मौजूद छात्र और शिक्षक सहम ...