आगरा, दिसम्बर 19 -- अपराधियों के सत्यापन में पुलिस लगातार चूक कर रही है। करकुंज मार्ग पर गर्भवती प्रोफेसर से चेन लूटने वाले बदमाश नए नहीं थे। एक के खिलाफ पहले से 15 मुकदमे दर्ज हैं। दो बार गैंगस्टर लग चुका है। सिकंदरा पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एक के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। तीन लाख रुपये की चेन बदमाशों ने 60 हजार रुपये में बेची थी। 30 हजार रुपये मौज मस्ती में उड़ा दिए। 13 दिसंबर की रात करकुंज मार्ग पर वारदात हुई थी। जल निगम के ठेकेदार आरएन शर्मा अपने बेटे रजत शर्मा, बहू आस्था शर्मा, पत्नी व बेटी के साथ कार से करकुंज मार्ग स्थित चौपाटी पर आए थे। प्रोफेसर आस्था शर्मा अपनी ननद के साथ कार की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान ब...