फरीदाबाद, जनवरी 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव जसाना स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च कॉलेज के बाहर एक सहायक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला बोलने के मामले में क्राइम ब्रांच की दो टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों टीमों ने आराेपियों के मोबाइल की लोकेशन से उन्हें काबू करने की कोशिश तेज कर रखी है। पुलिस का दावा हैं कि आरोपियों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा। एसीपी तिगांव अशोक वर्मा ने बताया कि सहायक प्रोफेसर सुभाष चंद्र शुक्ला पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच-75 व 85 की दो टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी महिला सहायक प्रोफेसर व उसके पति की गिरफ्तारी के बाद अवश्य ही हमला करने वालों को भी काबू कर लिया जाएगा। फरीदाबाद की भारत कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र शुक्ला गुरुवार की सुबह राेजाना की इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड रिसर्च...