प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। दारागंज के पूरा पड़ाइन निवासी इविवि के प्रोफेसर अनुपम पांडेय के घर से चोरी के पांच और आरोपितों को पुलिस ने रविवार की देर शाम को लाल सड़क के समीप गिरफ्तार किया। आरोपित चरन जीत उर्फ रेहान उर्फ सीनू निवासी देवास, रितिक पार्दी निवासी गुलाबगंज विदिशा, समीन खान उर्फ फन्ने खान निवसी कौशाम्बी पश्चिम शरीरा, राकी निवासी विदिशा मध्य प्रदेश और लखन उर्फ काला निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश शामिल हैं। आरोपितों के पास से चोरी के ढाई हजार रुपये बरामद की गई है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि इविवि के प्रोफेसर डाक्टर अनुपम पांडेय के घर 12 मई को 50 हजार रुपये नगदी, सोने के गहने, कैमरा आदि सामान चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की मदद से दो बालअपचारी सहित तीन को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। अब पांच और आरोपित...