फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- फिरोजाबाद। छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफाइल अपडेट नहीं करने पर संबंधित कॉलेजों पर मान्यता प्रत्याहरण करने की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को 285 कॉलेज के प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी ही विकास भवन सभागार में प्रोफाइल अपडेट कराने के लिए पहुंचे। रविवार को अवकाश होने के बाद भी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय खुला रहेगा। शासन द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी पूर्वदशम के 189 और दशमोत्तर कक्षा के 96 कॉलेजों की प्रोफाइल अपडेट नहीं की गई है। जबकि शासन ने कॉलेजों की प्रोफाइल अपडेट करते हुए लॉक करने एवं प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी की आधार-बेस ई-केवाईसी पूर्ण कराते हुए बायोमेट्रिक आर्थेन्टिकेशन का समय पांच अक्टूबर तक निर्धारित ...