प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- भारतीय रेलवे प्रोन्नत अधिकारी परिसंघ की दो दिवसीय वार्षिक आम सभा के दूसरे दिन की शुरुआत हरिश्चंद्र यादव (सेवानिवृत्त मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर) के डीपीसी प्रोसीजर पर प्रशिक्षण से हुई। इसके बाद विभिन्न जोनों से आए प्रोन्नत अधिकारियों ने चर्चा की। वक्ताओं ने प्रशिक्षण में न्यूनतम 50 प्रतिशत कोटा तय करने और ग्रुप-ए इंडक्शन में वैकेंसी के अनुरूप गणना की मांग उठाई। अधिकारी विश्राम गृहों में 70 प्रतिशत ऑटो अलॉटमेंट लागू करने पर भी जोर दिया गया। उत्तर मध्य रेलवे प्रोन्नत अधिकारी संघ के महासचिव डीके भारद्वाज ने निजी सचिव-1 कैडर के पुनर्गठन की मांग रखी। सेक्रेटरी जनरल अमित जैन ने प्रस्तावों का विवेचन किया, जबकि अध्यक्ष दीपक राज राय ने सारांश प्रस्तुत किया। अंत में डीके भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...