गया, दिसम्बर 30 -- प्रोन्नति और स्थानांतरण की मांग को लेकर मंगलवार को प्रारंभिक नियोजिन शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। राज्यव्यापी आह्वान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर धरना देते हुए मांगों को पूरा करने को लेकर आवाज बुलंद की। धरने की अध्यक्षा संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद ने की। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक ही सरकार व विभाग की मनमानी व लापरवाही से त्रस्त हैं। 20 वर्षों से राष्ट्र की मुख्यधारा में रहकर शिक्षा दे रहे शिक्षक प्रोन्नति व स्थानांतरण पाने से वंचित हैं। सरकार सिर्फ शिक्षकों की समस्याओं को समाधान करने की डपोरशंखी बयानबाजी करती है। मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. मधु ने कहा कि बिहार पंचायत, नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियामावली 2006 के यथा संशोधित नियाम...