भागलपुर, दिसम्बर 25 -- प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची तैयार होगी भागलपुर। जिला शिक्षा कार्यालय ने प्रमोशन देने के लिए शिक्षकों की सूची की मांग प्रखंड के चिह्नित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से की है। डीपीओ स्थापना द्वारा जारी पत्र के अनुसार 31 दिसंबर 2025 के आधार पर मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान के पद पर कार्यरत ग्रेजुएट शिक्षकों को कला व विज्ञान पद पर स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान दिया जाएगा। वहीं स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची तैयार की जाएगी। शिक्षकों की सूची पांच जनवरी तक उपलब्ध करानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...