नई दिल्ली, जनवरी 28 -- 1990 में आई एक फिल्म ने उस समय का बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। नए जोड़ी की इस पहली फिल्म ने कमाई के साथ ऑडियंस के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ दी थी। म्यूजिक तो इतना बड़ा हिट था कि करीब 35 साल बाद भी इस फिल्म के रोमांटिक गाने गुनगुनाए जाते हैं। रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म की अपनी एक जगह है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले गुलशन कुमार पहले इसका म्यूजिक अगल से अपनी एल्बम में निकालना चाहते थे। इसके अलावा उन्हें फिल्म के हीरो-हीरोइन की शक्ल भी पसंद नहीं थी। वो फिल्म थी 1990 में आई राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की आशिकी। इस फिल्म की महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और उनकी ही भविष्यवाणी के बाद ये फिल्म म्यूजिक के साथ रिलीज की गई।फिल्म के गानों को लेकर महेश भट्ट ने की थी ये भविष्यवाणी गीतकार समीर अनज...