नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने अपने खास सिएरा ब्रांड डे (Sierra Brand Day) इवेंट में भारत की आइकॉनिक एसयूवी टाटा सिएरा (Tata Sierra) का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन पेश कर दिया है। यह वही सिएरा है, जिसे लोग 1990 के दशक से बेहद पसंद करते आए हैं, लेकिन अब यह एक नई, मॉडर्न और स्टाइलिश SUV के रूप में वापसी कर रही है। नई सिएरा का डिजाइन उसकी पुरानी पहचान को सलाम करता है, लेकिन इसमें आज की जरूरतों और लाइफस्टाइल के मुताबिक फ्रीडम, पर्सनैलिटी और एक्सप्लोरेशन की भावना को नए अंदाज में दिखाया गया है। यह भी पढ़ें- मार्केट में तहलका मचाने आ रही टाटा, महिंद्रा और मारुति की ये तीन धांसू EVखास लॉन्च इवेंट इवेंट में मेहमानों ने एक ही जगह पर 1991 की ओरिजिनल सिएरा से लेकर उसकी नई जेनरेशन तक की पूरी डिजाइन जर्नी और बदलावों को देखा। यह सिर्फ ...