मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड स्थित आरबीटीएस कॉलेज के पास शनिवार की सुबह प्रोटेक्शन गैंग के युवकों ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। गैंग के युवकों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने गए स्थानीय लोगों के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। प्रोटेक्शन ग्रुप के युवकों के इस उत्पात से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए लोगों ने दो युवकों को घेरकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जबकि दोनों के अन्य साथी मौके से फरार हो गए। बाद में पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक मिलकर एक छात्र को बुरी तरह से पीट रहे थे, जिससे छात्र जमीन पर गिर पड़ा। लेकिन हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे उसको तब भी पीटते रहे। तभी मौके पर पहु...