औरैया, दिसम्बर 28 -- पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर रविवार को महिला थाना ककोर में प्रोजेक्ट नई किरण के अंतर्गत विशेष आयोजन किया गया। महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के दौरान पारिवारिक विवादों से जुड़ी कुल 40 फाइलें प्रस्तुत की गईं। इनमें से आठ ऐसे परिवार सामने आए, जहां पति-पत्नी के बीच आपसी वैचारिक मतभेद और कलह के चलते दोनों अलग-अलग रह रहे थे और साथ रहने को तैयार नहीं थे। स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि परिवार टूटने की कगार पर था। महिला थाना पुलिस और प्रोजेक्ट नई किरण से जुड़े सदस्यों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर संवाद कराया। काफी प्रयासों के बाद पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां दूर हुईं और सभी आठों परिवार एक साथ रहने को सहमत हो गए। समझौते के बाद सभी परिवारों को हंसी-खुशी विदा किया गया। महिला थाना प्रभारी ने बताया ...