चतरा, अगस्त 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परियोजना बालिका उच्च विद्यालय प्रतापपुर के प्रधानाचार्य सर्वेश सिंह को चतरा डीसी ने सम्मानित किया है। हाईस्कूल में प्रोजेक्ट रेल परीक्षा का अर्थ है बेहतर सीखने के लिए नियमित मूल्यांकन (रेगुलर एसेसमेंट फॉर इम्प्रुवड लर्निंग) यह झारखंड सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रोजेक्ट हैं जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मासिक स्तर पर उनकी प्रगति का मूल्यांकन करता है। इस परियोजना के तहत छात्रों की जांच परीक्षाएं ली जाती है, ताकि उनकी शैक्षणिक कमियों को पहचाना जा सके और उन्हे सुधारा जा सकें। जिससे समग्र शिक्षा स्तर में सुधार हो। प्रोजेक्ट रेल परीक्षा का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को बेहतर गुणवतापूर्ण शिक्षा प्...