बक्सर, मई 27 -- बौद्धिक बीआरसी में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षक हुए शामिल बच्चों में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का विकास करना मकसद डुमरांव, संवाद सूत्र। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद बच्चों में सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए एक नई पहल कर रहा है। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान और गणित जैसे विषयों को बच्चों के लिए सहज, सरल और प्रभावी बनाना है। स्कूलों में गणित एवं विज्ञान विषय को प्रयोग के माध्यम से प्रोजेक्ट बेस्ट बनाकर बच्चों को बताया जाएगा ताकि वह सीधे से समझ सके। इसे लेकर स्थानीय बीआरसी भवन के सभागार में प्रखंड के गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों का प्रशिक्षण भी दिया गया। ताकि, वह विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के माध्यम से सम...