आरा, दिसम्बर 20 -- -सहार के मथुरापुर के एक परिवार के सदस्यों पर मारपीट का लगाया आरोप -नाइट गार्ड की नियुक्ति से जुड़ा है मामला सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड के सहार में स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय संचालन के दौरान मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने इस संबंध में स्थानीय थाने में एक ही परिवार के चार लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया है। प्रधानाध्यापक की ओर से आवेदन में मारपीट करने एवं हत्या करने की कोशिश करने की लिखित शिकायत की गई है। हालांकि थानाध्यक्ष की ओर से अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। प्रधानाध्यापक ने आवेदन में लिखा है कि विद्यालय के गेट पर एक शिक्षक से बात कर रहे थे। उसी दौरान हमारे साथ चार लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि दूसरे पक्ष की मानें तो यह पूरा मामला न...