कन्नौज, जनवरी 14 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर स्थित ब्रज भूषण हजेला भारतीय इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रोजेक्ट अलंकार के तहत नवीन शिक्षण कक्षों के निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम विधि-विधान से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष गोविंद प्रधान ने यज्ञाचार्य कामिनी प्रसाद शुक्ला के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सरोज ने कहा कि नए शिक्षण कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा, जिससे शिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने शासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट अलंकार को शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण सुनील कुमार राजपूत, दीपक गंगवार, अखिलेश कुमार प्रजापति, दाताराम, ललित शा...