अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- n फजी दस्तावेज लगाकर मशीन पर कराया फाइनेंस n गांव बालनपुर के पास नया हाईवे बनाने के लिए रखी थी मशीन पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बालनपुर के एक युवक द्वारा प्रोक्लेन मशीन वोल्वो खरीदने के बाद रुपए न देने पर पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अलीगढ़ की वसुंधरा कॉलोनी के गौरव फौजदार के अनुसार उसके पास एक प्रोक्लेन मशीन वोल्वो थी, जिसे पीड़ित ने गांव बालनपुर के मनोज कुमार को किराए पर दे दिया। गांव बालनपुर के पास एक नया हाईवे बनाने हेतु रखी मशीन का मनोज ने खरीदने का प्रस्ताव रखा। जिसका सौदा 40 लाख रुपए में हुआ और सात लाख रुपए एडवांस भुगतान के साथ लिखित एग्रीमेंट 12 अगस्त को अपनी पत्नी की फर्म एजीएस कंस्ट्रक्शन नवादा मथुरा के नाम कर लिया। एग्रीमेंट के अनुसार पूर्ण भुगतान 18 अगस्त से पहले देना तय...