नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- Luxury Time IPO: स्विस लग्जरी घड़ियों के वितरण और रिटेल कारोबार में जुड़ी कंपनी लग्जरी टाइम अपना SME आईपीओ लेकर आई है, जिसके जरिए वह कुल Rs.18.74 करोड़ जुटाने की योजना है। इस इश्यू में Rs.15 करोड़ के फ्रेश शेयर और Rs.3.74 करोड़ के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड Rs.78 से Rs.82 प्रति शेयर रखा है। यह IPO 4 दिसंबर को खुला था और 8 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। दो दिन में ही इस इश्यू को 85.9 गुना सब्सक्राइब मिल चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.90 प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि यह शेयर लिस्टिंग पर 110% तक का मुनाफा करा सकता है।चर्चा में है आईपीओ छोटे निवेशकों के बीच यह इश्यू इसलिए चर्चा में है क्योंकि लग्जरी कैटेगरी में काम करने वाली कंपनियों के लिए हाल के समय में...