गाजियाबाद, दिसम्बर 25 -- खेकड़ा कस्बे में बुधवार को प्रॉपर्टी विवाद में पति ने छेनी-हथौड़े से पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति कोतवाली पहुंच गया और आत्मसर्पण कर दिया। बेटी ने पिता को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद के जलालाबाद निवासी 55 वर्षीय रमन पाल खेतीबाड़ी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसने दो वर्ष पूर्व बागपत के खेकड़ा की शाह गार्डन कॉलोनी में एक मकान खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री उसने पत्नी संगीता के नाम की थी। रमन पाल खुद गांव जलालाबाद में रहता था, जबकि उसकी पत्नी संगीता अपने ममेरे भाई ढिकोली गांव निवासी योगेंद्र के साथ खेकड़ा के उसी मकान में रह रही थी। पिछले दिनों संगीता ने मकान की रजिस्ट्री ममेरे भाई के नाम कर दी थी। रमन पाल को पता चला तो पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो ग...