नई दिल्ली, अगस्त 22 -- सुपरस्टार राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने हाल ही में अपने और राजेश खन्ना के रिश्तों पर खुलकर बात की। इस दौरान अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि डिंपल ने राजेश खन्ना को 1982 में ही छोड़ दिया। इस बातचीत के दौरान अनीता ने राजेश खन्ना के परिवार संग हुए प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि कर्मों का फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी धोखेबाजी क्यों करनी हैं।डिंपल ने राजेश खन्ना को छोड़ दिया था रील मीट रियल से खास बातचीत के दौरन अनीता ने कहा- डिंपल ने उन्हें छोड़ दिया था, और 30 साल तक उन्होंने सब खो दिया था। हर किसी ने उन्हें छोड़ दिया था। वो फंसे हुए थे- डायवोर्स नहीं हो रहा था, कुछ सुलझ भी नहीं रहा था।"प्रॉपर्टी विवाद पर क्या बोलीं अनीता अ...