सीतामढ़ी, जुलाई 14 -- सीतामढ़ी। प्रॉपर्टी डीलर वसीम उर्फ पुट्टू खान की हत्या के विरोध में लोगों और व्यवसायियों ने रविवार को मेहसौल चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। हत्या के विरोध में मेहसौल चौक का मार्केट पूरी तरह बंद रहा। सभी दुकानदार सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। शनिवार रात व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविवार को मेहसौल चौक व लखनदेई पुल स्थित बांस बल्ला आवागमन बाधित कर दिया। वहीं जगह जगह टायर जलाकर पुलिस प्रशासन विरोध किया। लोगों का आरोप था कि सीसीटीवी में चेहरा दिखाई के बाद भी अबतक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उधर, जाम की सूचना पर एसपी अमित रंजन व साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर कर परिजनों से बात की। आक्रोशितों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपितों की ग...