नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा, संवाददाता। फ्लैट मालिक ने अपनी अनुमति के बिना टोकन मनी के रूप में 11 हजार रुपये लेने और विरोध करने पर जान से मारने धमकी देने के मामले में प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-45 निवासी अभय प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका ईस्ट सफायर सोसाइटी में फ्लैट है। इसे बेचने को लेकर उनकी बात प्रॉपर्टी डीलर रिशी शर्मा से हुई। बाद में अभय ने फ्लैट बेचने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी माह की सात तारीख को रिशी शर्मा ने बिना अभय प्रताप की अनुमति के विवेक कुमार नामक व्यक्ति से फ्लैट बेचने के एवज में टोकन मनी के रूप में 11 हजार रुपये ले लिए। इस फर्जीवाड़े में मोहित चौहान नामक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी डीलर की मदद की। अभय प्रताप ने जब दोनों स...