बगहा, सितम्बर 17 -- बेतिया। आयकर विभाग वैसे भू माफियाओं की कुंडली खंगालनी शुरू की है। जो प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन आयकर रिटर्न में छुट के दायरे में इनकम दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग लगातार काम कर रही है। विभाग के इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बग़ैर रजिस्ट्रेशन के जिले में 500 से ज्यादा भू माफिया प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे हैं। जिनकी कुंडली आयकर विभाग, आर्थिक अपराध इकाई, पुलिस प्रशासन खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...